उप्र के बिजनौर में सौतेले पुत्र ने की शराबी पिता की हत्या
By भाषा | Updated: October 24, 2021 19:17 IST2021-10-24T19:17:47+5:302021-10-24T19:17:47+5:30

उप्र के बिजनौर में सौतेले पुत्र ने की शराबी पिता की हत्या
बिजनौर, 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सौतेले पुत्र ने शराबी पिता के सिर पर वार कर कथित रूप से हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार जिले के मंडावर थाने के रतनपुर रियाया गांव का कामेन्द्र असम की एक महिला से विवाह कर उसे घर ले आया था । उन्होंने बताया कि उस महिला के पहले पति से मनोज सहित दो बच्चे हैं जो उसके साथ ही आ गये ।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात शराब का आदी कामेन्द्र (48) खूब शराब पीकर आ गया जिस पर उसका पत्नी और मनोज से विवाद हो गया ।
उन्होंने बताया कि इस पर मनोज ने गुस्से मे आकर चूल्हे की फूकनी कामेन्द्र के सिर पर दे मारी जिससे उसकी मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।