तमिलनाडु में तोड़ी गयी तिरुवल्लुवर की प्रतिमा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: November 5, 2019 05:49 IST2019-11-05T05:49:39+5:302019-11-05T05:49:39+5:30

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन, तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता पी राधाकृष्णन आदि ने इस घटना में शामिल लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।

Statue of Thiruvalluvar demolished in Tamil Nadu, demands action from police | तमिलनाडु में तोड़ी गयी तिरुवल्लुवर की प्रतिमा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

तमिलनाडु में तोड़ी गयी तिरुवल्लुवर की प्रतिमा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

Highlightsयह मूर्ति सोमवार को लगभग 12 किमी दूर पिलयारपट्टी क्षेत्र में मिली इस मूर्ति की आंखों पर काली पट्टी बांध कर गोबर पोता गया था।

तमिलनाडु के तंजावुर में कुछ उपद्रवी लोगों ने संत कवि तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा को उसकी जगह से उखाड़ दिया जिसके बाद द्रमुक और विपक्षी दलों के लोगों में नाराजगी देखी गयी और उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।       

यह मूर्ति सोमवार को लगभग 12 किमी दूर पिलयारपट्टी क्षेत्र में मिली और इस मूर्ति की आंखों पर काली पट्टी बांध कर गोबर पोता गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे।             

वल्लम के डीएसपी सीतारमण ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। तमिल विश्वविद्यालय पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।   'तिरुवल्लुवर पेरावई' की महिला स्वयंसेवक, तमिल विश्वविद्यालय के छात्रों, एक तमिल संगठन के सदस्यों के साथ ही द्रमुक विधायकों दुरई चंद्रशेखरन तथा टी के जी नीलमेघम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।        

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन, तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता पी राधाकृष्णन आदि ने इस घटना में शामिल लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।

Web Title: Statue of Thiruvalluvar demolished in Tamil Nadu, demands action from police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे