आंध्र प्रदेशः फिर बनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को निशाना, बदमाशों ने तोड़ी प्रतिमा

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 1, 2018 11:07 IST2018-10-01T11:07:50+5:302018-10-01T11:07:50+5:30

कुछ अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है।' बदमाशों ने उनकी प्रतिमा पर किसी हथियार से पैरों पर वार किया।

Statue of Mahatma Gandhi vandalised by unidentified miscreants in Visakhapatnam | आंध्र प्रदेशः फिर बनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को निशाना, बदमाशों ने तोड़ी प्रतिमा

आंध्र प्रदेशः फिर बनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को निशाना, बदमाशों ने तोड़ी प्रतिमा

विशाखापत्तनम, 01 अक्टूबरः देश में महापुरुषों की प्रतिमाओं को निशाना बनाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब ताजा मामला आध्रं प्रदेश में विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में सामने आया है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'कुछ अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है।' बदमाशों ने उनकी प्रतिमा पर किसी हथियार से पैरों पर वार किया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।



आपको बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं हैं जब महात्मा गांधी की प्रतिमा को निशाना बनाया है। इससे पहले भी निशाना बनाया जाता रहा है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में  राजस्थान के राजसमंद की नाथद्वार में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से भी छेड़छाड़ की गई थी। यहां उनकी लगी मूर्ति को तोड़ दिया गया था। 

वहीं, मार्च में केरल में भी महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त की गई थी। सूबे के कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी प्रतिमा का चश्मा तोड़ दिया था। मूर्ति को क्षति पहुंचाने के बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए थे।

इसके अलावा भी बीते महीनों मे प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की गई, जिसमें त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई। लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, यूपी में आंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी। 

Web Title: Statue of Mahatma Gandhi vandalised by unidentified miscreants in Visakhapatnam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे