भोपाल में शौर्य स्मारक चौराहे के पास स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा
By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:06 IST2020-12-23T20:06:30+5:302020-12-23T20:06:30+5:30

भोपाल में शौर्य स्मारक चौराहे के पास स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा
भोपाल, 23 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक चौराहे के पास उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल का बुधवार को अवलोकन किया।
इस अवसर पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भोपाल नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने बताया गया कि अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को उनकी प्रतिमा अनावरण करने की तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतिमा को ग्वालियर के मूर्तिकर प्रभात राय ने बनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।