राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी: केन्द्र

By भाषा | Updated: July 2, 2021 14:35 IST2021-07-02T14:35:41+5:302021-07-02T14:35:41+5:30

States, UTs to get 44.9 lakh doses of COVID-19 vaccine in next three days: Center | राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी: केन्द्र

राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी: केन्द्र

नयी दिल्ली, दो जुलाई केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केन्द्र ने अभी तक टीके की 33.63 करोड़ से अधिक खुराक भारत सरकार द्वारा (मुफ्त) या प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की हैं।

इनमें से टीकों की कुल 33,73,22,514 खुराक की खपत हुई, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर, बेहतर योजना बना और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की कोशिश की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States, UTs to get 44.9 lakh doses of COVID-19 vaccine in next three days: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे