टीकाकरण में लैंगिक अंतर को समाप्त करने के लिए कदम उठाएं राज्य :महिला आयोग

By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:18 IST2021-08-13T15:18:55+5:302021-08-13T15:18:55+5:30

States should take steps to bridge gender gap in vaccination: Women's Commission | टीकाकरण में लैंगिक अंतर को समाप्त करने के लिए कदम उठाएं राज्य :महिला आयोग

टीकाकरण में लैंगिक अंतर को समाप्त करने के लिए कदम उठाएं राज्य :महिला आयोग

नयी दिल्ली, 13 अगस्त कोविड-19 टीकाकरण में लैंगिक अंतर पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि टीकाकरण अभियान में महिलाओं की भागीदारी कम नहीं रह जाए।

सभी मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक खबर का उल्लेख किया जिसमें महिलाओं को कोविड रोधी टीके अपेक्षाकृत कम संख्या में लगाये जाने का दावा किया गया है।

आयोग ने कहा, ‘‘पुरुषों और महिलाओं के बीच टीकाकरण कवरेज में अंतर आयोग के लिए चिंता का विषय है और इसलिए अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण में लैंगिक अंतर कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है और यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि टीकाकरण अभियान में महिलाएं पीछे नहीं रह जाएं।’’

आयोग ने कहा कि खबर के अनुसार टीके लगाने में लैंगिक अंतर युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग आबादी में ज्यादा दिखाई दिया है। उसने कहा कि टीका लगवाने वाली महिलाओं का अनुपात बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है ताकि टीकाकरण कवरेज में लैंगिक अंतर सही किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States should take steps to bridge gender gap in vaccination: Women's Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे