उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हादसे के बाद पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का बयान- शटडाउन वापस लेने के बाद हुआ हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2023 08:40 PM2023-07-19T20:40:47+5:302023-07-19T20:42:22+5:30

चमोली जिले के चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के पास करंट फैलने से 15 की मौत हो गई। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हैं। हादसा ट्रांसफार्मर के फटने के बाद फैले करंट से हुआ।

Statement of Power Corporation Limited after the accident in Chamoli district of Uttarakhand | उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हादसे के बाद पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का बयान- शटडाउन वापस लेने के बाद हुआ हादसा

चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना में हुआ हादसा

Highlightsउत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हादसे की वजह सामने आईशटडाउन वापस लेने के बाद हुआ हादसाफीडर के जम्पर को लगाने के लिए लिया गया था शटडाउन

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के जल मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (उपाकालि) ने माना कि हादसा फीडर के जम्पर को लगाने के लिए लिया गया शटडाउन वापस लेने के बाद हुआ। हालांकि, पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की गहन जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

विज्ञप्ति में उपाकालि के निदेशक (परिचालन) एमएल प्रसाद से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि चमोली पुल के पास 11 केवी निजमुला फीडर से एसटीपी का 20 किलोवाट का संयोजन है। लाइनमैन द्वारा फीडर की गश्त के दौरान बीच में, जहां एसटीपी पड़ता है, के समीप खंभे पर एक जम्पर निकला पड़ा पाया गया। इस जम्पर को लगाने के लिए सुबह 11:15 से 11.35 के बीच शटडाउन लिया गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, शटडाउन वापस लेने के पश्चात पता चला कि एसटीपी में करंट फैलने से दुर्घटना हो गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तैनात अधीशासी अभियंता ने बताया कि मंगलवार को एसटीपी में हुई दुर्घटना के बारे में उपाकालि को जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मृतक के पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए पुलिस तथा अन्य कई लोग सुबह एसटीपी परिसर में एकत्रित हुए थे और उनके ऑपरेटर द्वारा मेनस्विच चालू करने के उपरांत टीनशेड के आसपास करंट फैल गया और वहां मौजूद लोगों के साथ हादसा हुआ। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि उक्त स्थान पर स्थापित ट्रांसफार्मर एवं एसटीपी के परिसर में स्थापित विद्युत मीटर में प्रथमद्रष्टया कोई कमी नहीं है और संभवत: मीटर से आगे परिसर में ही कोई आंतरिक दोषा था। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रसाद तथा मुख्य अभियंता, वितरण, गढ़वाल क्षेत्र घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं तथा प्रारंभिक मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये की राशि उपाकालि मुख्यालय से तत्काल जारी कर दी गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर उपाकालि के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि हम अपनी ओर से पूरी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दे चुके हैं। 

Web Title: Statement of Power Corporation Limited after the accident in Chamoli district of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे