केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हिन्दू आतंकवाद को लेकर कहा- हिन्दू टेरर का बयान सुशील कुमार शिंदे का था न कि मेरा

By एस पी सिन्हा | Published: April 4, 2019 04:00 PM2019-04-04T16:00:28+5:302019-04-04T16:00:28+5:30

राज कुमार सिंह ने कहा है कि इनके कोयला घोटाले में सचिव को सजा हो गई और कोयला मंत्री साफ बच निकले. बोफोर्स मामले में भी यही हुआ.

statement of Hindu Terror was to Sushil Kumar Shinde says rk singh | केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हिन्दू आतंकवाद को लेकर कहा- हिन्दू टेरर का बयान सुशील कुमार शिंदे का था न कि मेरा

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हिन्दू आतंकवाद को लेकर कहा- हिन्दू टेरर का बयान सुशील कुमार शिंदे का था न कि मेरा

केंद्रीय मंत्री व देश के पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने हिन्दू आतंकवाद को लेकर अपने उपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कहा है कि 'हिन्दू टेरर' का बयान तत्कालीन केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का था न की मेरा. आरा से भाजपा सांसद ने दावा किया है कि इस बयान का विरोध होने पर बाद में शिंदे जी ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

उन्होंने कहा कि तब मैं देश का गृह सचिव था. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुअ कहा कि तथ्यों को तोड-मरोड कर पेश करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. कांग्रेस के लोगों की आदत है कि वो खुद गलत करते हैं और पकड़े जाने पर अधिकारियों के ऊपर डाल देते हैं.

राज कुमार सिंह ने कहा है कि इनके कोयला घोटाले में सचिव को सजा हो गई और कोयला मंत्री साफ बच निकले. बोफोर्स मामले में भी यही हुआ. आरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हिन्दू आतंकवाद का बयान भी कांग्रेसी मंत्री शिंदे ने दिया था, जिसे अब मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की जा रही है. 

उल्लेखनीय है कि आर के सिंह के खिलाफ पुराने अखबारों की कटिंग और फोटो शॉप्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें लगातार घेरने की कोशिश की जा रही है. राजकुमार सिंह आरा से भाजपा के प्रत्याशी हैं, जहां उनका मुकाबला भाकपा-माले के उम्मीदवार राजू यादव से है. राजू यादव को महागठबंधन का भी समर्थन प्राप्त है.

Web Title: statement of Hindu Terror was to Sushil Kumar Shinde says rk singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे