महाराष्ट्र में राज्य परिवहन बस चालक ने बस के भीतर की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 21, 2021 13:28 IST2021-09-21T13:28:35+5:302021-09-21T13:28:35+5:30

महाराष्ट्र में राज्य परिवहन बस चालक ने बस के भीतर की आत्महत्या
मुंबई, 21 सितंबर महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एसटी) के एक बस चालक ने अहमदनगर जिले के संगमनेर डिपो में मंगलवार को एक बस के भीतर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि चालक सुभाष तेलोर को सहकर्मियों ने बस के भीतर एक छड़ से लटकता हुआ पाया। उन्होंने बताया कि तेलोर पाथर्डी से नासिक जानेवाली एक बस को चला रहे थे लेकिन संगमनेर डिपो में वह रात के लिए रूक गए। यह स्थान मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है।
अधिकारी ने बताया कि उनके इस भयानक कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल रहा है लेकिन प्राथमिक जानकारी इस ओर इशारा करते हैं कि तेलोर ने कुछ निजी कारणों से आत्महत्या की।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी एक एसटी बस चालक ने राज्य में आत्महत्या कर ली थी। एसटी बस चालक कमलेश बेडसे (44) ने कर्ज में डूबे होने और कम वेतन मिलने की वजह से धुले में आत्महत्या कर ली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।