छात्र की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर व एसपी को नोटिस जारी किये

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:00 IST2021-10-21T17:00:37+5:302021-10-21T17:00:37+5:30

State Human Rights Commission issued notices to Collector and SP in student's death case | छात्र की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर व एसपी को नोटिस जारी किये

छात्र की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर व एसपी को नोटिस जारी किये

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान के चूरू जिले में शिक्षक की कथित पिटाई से नाबालिग छात्र की हुई मौत के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी किये।

आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने पांच बिंदुओं पर एक सप्ताह में तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा है। आयोग के आदेशानुसार व्यास ने आरोपी शिक्षक व स्कूल संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

गौरतलब है कि चूरू के सालासर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र 13 वर्षीय गणेश की गृहकार्य नहीं करने पर बुधवार को शिक्षक मनोज (35) ने कथित पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी शिक्षक मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर निजी स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State Human Rights Commission issued notices to Collector and SP in student's death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे