राज्य सरकार का ध्यान मुख्यतौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रित: तमांग
By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:04 IST2021-08-15T17:04:14+5:302021-08-15T17:04:14+5:30

राज्य सरकार का ध्यान मुख्यतौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रित: तमांग
गंगटोक, 15 अगस्त सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का ध्यान मुख्यतौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने पर है।
मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से भीड़ से बचने के लिए कई प्रतिबंध लागू हैं इसलिए लोग बड़े स्तर पर इस दिवस का जश्न नहीं मना सकते।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई लक्ष्य हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए नीतियां बनाई गई हैं।राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे रही है और चालू वित्त वर्ष में बजट में इसके लिए काफी कोष आवंटित किया गया है।
तमांग ने कहा कि उनकी सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा प्रदान करना चाहती है, जो राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में भी सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की राज्य सरकारी की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।