नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सिरे से नकारा, कहा- नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है

By एस पी सिन्हा | Published: December 17, 2023 05:05 PM2023-12-17T17:05:29+5:302023-12-17T17:08:00+5:30

बिहार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश की पीएम पद की दावेदारी को सिरे से नकार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को नकारते हुए कहा कि इसकी जानकारी नहीं है कि इसकी परीक्षा कहां हुई और नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है।

State Congress President Akhilesh Prasad Singh completely rejected Nitish Kumar's claim for the post of PM, said- Who is giving number to Nitish Kumar? | नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सिरे से नकारा, कहा- नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है

नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सिरे से नकारा, कहा- नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है

Highlightsबिहार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश की पीएम पद की दावेदारी को सिरे से नकार दिया हैउन्होंने कहा, नेता कौन होगा, ये सब चीजें को-ऑर्डिनेशन कमेटी में तय होती हैंगठबंधन में शामिल जदयू और राजद के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए सर्व गुण संपन्न बता रहे हैं

पटना: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इंडिया में शामिल दल गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपने की मांग करने लगे हैं। गठबंधन में शामिल जदयू और राजद के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए सर्व गुण संपन्न बता रहे हैं तो वहीं खुद कांग्रेस की महिला विधायक ने पिछले दिनों शीर्ष नेतृत्व से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेतृत्व सौंपने की मांग कर दी थी। 

हालांकि, बिहार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश की पीएम पद की दावेदारी को सिरे से नकार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को नकारते हुए कहा कि इसकी जानकारी नहीं है कि इसकी परीक्षा कहां हुई और नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है। लेकिन नीतीश कुमार बड़े नेता हैं, इसमें किसी को कहां संशय है। नेतृत्व कौन करेगा और नेता कौन होगा, ये सब चीजें को-ऑर्डिनेशन कमेटी में तय होती हैं। गठबंधन के नेता कौन बनेंगे? ये क्षेत्रीय स्तर पर तय नहीं होता है। 

लोकसभा चुनाव की तैयारी कैसे करनी है, इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो चुकी है और पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं डीएमसीएच में डॉक्टरों की शराब पार्टी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर एक्शन ले रहे हैं। जिसने भी यह काम किया है ,उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। 

वहीं, भाजपा के द्वारा आरोप लगाए जाने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि जब शराबबंदी कानून लागू हुई, उस वक्त भाजपा सरकार में थी। उसने विरोध तो नहीं किया था। अब जब सत्ता से बाहर गए हैं तो तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

Web Title: State Congress President Akhilesh Prasad Singh completely rejected Nitish Kumar's claim for the post of PM, said- Who is giving number to Nitish Kumar?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे