प्रदेश भाजपा का कुंभलगढ़ में दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ मंगलवार से
By भाषा | Updated: September 20, 2021 15:49 IST2021-09-20T15:49:04+5:302021-09-20T15:49:04+5:30

प्रदेश भाजपा का कुंभलगढ़ में दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ मंगलवार से
जयपुर, 20 सितंबर राजस्थान में राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में प्रदेश भाजपा मंगलवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेगी।
इस शिविर में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां सोमवार को राजसमंद पहुंचे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष करेंगे। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी और कोर समूह के सदस्य भाग लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।