हालात को तनावपूर्ण बनाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार जिम्मेदार: किरण चौधरी

By भाषा | Published: November 30, 2020 05:48 PM2020-11-30T17:48:59+5:302020-11-30T17:48:59+5:30

State and central government responsible for making the situation tense: Kiran Chaudhary | हालात को तनावपूर्ण बनाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार जिम्मेदार: किरण चौधरी

हालात को तनावपूर्ण बनाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार जिम्मेदार: किरण चौधरी

भिवानी, 30 नवंबर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने किसान आंदोलन से उपजे हालात के लिए पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए किसान संगठनों द्वारा लिये गए निर्णय और मांगों का समर्थन किया है।

चौधरी ने कहा कि सरकार गिरफ्तार लोगों को तुरंत रिहा करे और तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले, साथ ही डीजल-पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करे।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि किसान दिल्ली का घेराव करने का निर्णय ले चुके हैं और सिंघु व बहादुरगढ़ बार्डर पर किसानों का धरना जारी है।

उन्होंने कहा कि किसान आने वाले दिनों में जयपुर-दिल्ली, मथुरा-आगरा और बरेली-दिल्ली हाईवे बंद करने का फैसला ले चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हालात को तनावपूर्ण बनाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार जिम्मेदार हैं।

चौधरी ने कह कि अगर केंद्र और राज्य सरकार किसान आंदोलन को रोकने और रोड़े अटकाने के बजाय किसानों से बातचीत करती तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब भी केंद्र सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे और आंदोलित किसानों से बातचीत करके तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State and central government responsible for making the situation tense: Kiran Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे