तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखी चिट्ठी, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की अपील

By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:58 IST2021-05-20T21:39:18+5:302021-05-20T21:58:57+5:30

तमिलनाडु ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंज को चिट्ठी लिखकर राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की अपील की है।

Stalin writes a letter to the President to release the seven convicts of the Rajiv massacre | तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखी चिट्ठी, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की सजा माफ करने की अपील

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो)

Highlightsएमके स्टालिन ने गुरुवार को लिखी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठीराज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को माफी देने की अनुशंसा को स्वीकार करने की अपील

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में की गई अनुशंसा को स्वीकार कर लें। उस अनुशंसा में राजीव हत्याकांड के सातों दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा को माफ कर उन्हें तुरंत रिहा करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।

उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि दोषी करीब तीन दशक से ‘कैद का कष्ट’ सह रहे हैं और राज्य उनकी जल्द रिहाई की मांग कर रहा है।

स्टालिन ने 19 मई को लिखे पत्र में कहा कि अधिकतर राजनीतिक दल उनकी बाकी बची सजा को माफ करने और तुरंत रिहा करने की मांग कर रहे हैं। यही इच्छा तमिलनाडु के लोगों की भी हैं।

इस पत्र को बृहस्पतिवार को मीडिया के लिए जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में वी श्रीहरण उर्फ मुरुगन, उसकी पत्नी नलिनी, संथन, एजी पेरारिवलन, जयाकुमार, रॉबर्ट पेयास और पी रविचंद्रन को दोषी ठहराया गया है।

Web Title: Stalin writes a letter to the President to release the seven convicts of the Rajiv massacre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे