स्टालिन ने केन्द्र से कृषि कानून वापस लेने की अपील की, विधानसभा में प्रस्ताव लाने का किया वादा
By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:40 IST2021-05-26T16:40:02+5:302021-05-26T16:40:02+5:30

स्टालिन ने केन्द्र से कृषि कानून वापस लेने की अपील की, विधानसभा में प्रस्ताव लाने का किया वादा
चेन्नई, 26 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को केन्द्र को किसानों की मांग पूरी कर कृषि कानून वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाने के चुनावी वादे को पूरा करेगी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को शुरू हुए 26 मई को छह महीना पूरा हो गया। यह चिंता का विषय है कि केन्द्र सरकार ने विवादस्पद कानून को वापस लेने या रचनात्मक बातचीत के माध्यम से इस मामले को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ने 2021 विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में लोगों को आश्वासन दिया गया था कि तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र सरकार से इन तीन कानूनों को रद्द करने का आग्रह करेगा।
मुख्यमंत्री ने केन्द्र से ‘‘ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों की जायज मांग पूरी करने’’ की अपील की।
उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव लाने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसानों से कृषि कानून के संदर्भ में किए वादे को पूरा करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।