SSC Exam 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग ने मई और जून में होने वाली परीक्षाओं की तिथि की घोषणा, जानिए पूरी विवरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2023 02:45 PM2023-12-29T14:45:05+5:302023-12-29T15:06:37+5:30

कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2023-2024 के लिए जूनियर इंजीनियर, सब-इंस्पेक्टर समेत कुल छह पदों के लिए होने वाली परीक्षा की समय सारिणी जारी की है।

SSC Examinaion date for exam held in may and june | SSC Exam 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग ने मई और जून में होने वाली परीक्षाओं की तिथि की घोषणा, जानिए पूरी विवरण

फाइल फोटो

Highlightsकर्मचारी चयन आयोग  (SSC) ने शुक्रवार को मई और जून में होने वाली परीक्षाओं की तारीख जारी की हैएएससी की तरफ से जारी नोटिस में सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख का विवरण दिया गया है अभ्यर्थी एसएससी परीक्षा से जुड़ी अद्यतन सूचना के लिए विभाग की वेबसाइट को देखते रहें

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग  (SSC) ने शुक्रवार को मई और जून में होने वाली परीक्षाओं की तारीख जारी की है। एएससी की तरफ से जारी नोटिस में  सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वो परीक्षा से जुड़ी अद्यतन सूचना के लिए विभाग की वेबसाइट को देखते रहें।

एसएससी द्वारा जिन परीक्षाओं की तारीख घोषित की गयी है उनका नाम और परीक्षा की तिथि निम्न प्रकार है।

SSC Exam 2024 Date Sheet
क्रमांकपरीक्षा का नामटीयर/फेजपरीक्षा तिथि
1सेलेक्शन पोस्ट इग्जामिनेशनल फेज -7, 2024पेपर 1 (सीबीएसई) 6, 7, 8 मई 2024
2ग्रेड सी, स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंट कम्पीटिटिव परीक्षा 2023-24
 पेपर 1 (सीबीएसई) 
9 मई 2024
3जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंट कम्पीटिटिव परीक्षा 2023-24
 पेपर 1 (सीबीएसई) 
10 मई 2024
4एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंट कम्पीटिटिव परीक्षा 2023-24
 पेपर 1 (सीबीएसई) 
13 मई 2024
5सब-इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024टीयर 1 (सीबीएसई) 9, 10, 13 मई
6जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेंइंग और अनुबंध) परीक्षा 2024
 पेपर 1 (सीबीएसई) 
4,5,6 जून 2024

  

इन परीक्षाओं में रूचि रखने वाले अभ्यर्थि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी इस सूचना को समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर देखते रहें। कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों के लिए विभिन्न समूहों के लिए परीक्षा आयोजित करती है। 

Web Title: SSC Examinaion date for exam held in may and june

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे