एस एस राजामौली ने ‘सूर्यवंशी’ की टीम की तारीफ की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 15:18 IST2021-11-03T15:18:58+5:302021-11-03T15:18:58+5:30

SS Rajamouli praises team of 'Sooryavanshi' | एस एस राजामौली ने ‘सूर्यवंशी’ की टीम की तारीफ की

एस एस राजामौली ने ‘सूर्यवंशी’ की टीम की तारीफ की

मुंबई, तीन नवंबर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज से पहले फिल्म निर्माता एस एस राजामौली ने बुधवार को इस फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 महामारी की अनिश्चितता के बीच इस फिल्म को उचित समय पर रिलीज करने के लिए प्रतीक्षा करने को लेकर उसकी प्रशंसा की।

इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और अब यह फिल्म पांच नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। महामारी की वजह से इसकी रिलीज की तारीख कई बार आगे बढ़ानी पड़ी। राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम की प्रशंसा की और उसे शुभकामनाएं दीं।

निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं सूर्यवंशी को बड़ी सफलता मिलने की कामना करता हूं… इस मुश्किल समय में सिनेमाघरों में कारोबार फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा में एक साल से ज्यादा समय तक फिल्म को रोकने के लिए टीम की प्रशंसा करता हूं।’’

यह फिल्म पहले 24 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन महामारी के कारण सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसे रिलीज करने की तिथि टाल दी गई। इसके बाद यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी की दूसरी लहर की वजह से इसकी रिलीज पुन: स्थगित कर दी गई।

इसके बाद शेट्टी ने 25 सितंबर को दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में इसे रिलीज किए जाने की घोषणा की। अभिनेता अक्षय कुमार ने राजामौली का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SS Rajamouli praises team of 'Sooryavanshi'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे