J&K: श्रीनगर पुलिस ने ढेर किए लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकी, बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 5, 2022 09:48 IST2022-02-05T09:47:21+5:302022-02-05T09:48:40+5:30

कश्मीर के आइजीपी ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम है।

Srinagar Police killed two Lashkar-e-Taiba and TRF terrorists | J&K: श्रीनगर पुलिस ने ढेर किए लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकी, बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री

J&K: श्रीनगर पुलिस ने ढेर किए लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकी, बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री

Highlightsआतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया हैमारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम हैआतंकियों के पास से 02 पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं

जम्मू: श्रीनगर के जकुरा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार दिए गए। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई। कश्मीर के आइजीपी ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम है। इनके पास से 02 पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।

इस तरह से आज सुबह सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के हसनपोरा इलाके में बलिदानी हुए पुलिसकर्मी अली मोहम्मद की मौत का बदला भी ले लिया। श्रीनगर के जकूरा इलाके में आज शनिवार सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच करीब एक घंटा चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पुलिस हैडकांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा/द रजिस्टेंट्स फ्रंट के आतंकवादी इखलाक हज्जाम को उसके साथी के साथ ढेर कर दिया।

आइजीपी विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकी जिला पुलवामा के मंगलपोरा का रहने वाला आदिल डार था। हालांकि उन्होंने यह बात भी बताई कि दोनों आतंकवादियों को मारने से पहले उन्हें आत्मसपर्मण करने का मौका दिया था।
जानकारी के लिए हैड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या आतंकवादियों ने 29 जनवरी को उस समय की जब वह बिजबेहाड़ा अनंतनाग में स्थित हसनपोरा तबाला, अपने घर लौट रहे थे।

Web Title: Srinagar Police killed two Lashkar-e-Taiba and TRF terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे