श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सीआरपीएफ का सब इंस्‍पेक्‍टर जख्‍मी, लश्‍कर का इनामी कमांडर अरेस्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 28, 2021 17:29 IST2021-06-28T17:28:12+5:302021-06-28T17:29:55+5:30

सुरक्षाबलों ने लश्‍करे तौयबा के एक इनामी कमांडर को जिन्‍दा पकड़ लिया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके मल्हूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

Srinagar encounter One terrorist killed CRPF sub-inspector injured Lashkar rewarded commander arrested | श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सीआरपीएफ का सब इंस्‍पेक्‍टर जख्‍मी, लश्‍कर का इनामी कमांडर अरेस्ट

कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

Highlightsसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।मुठभेड़ में एक से दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में आरंभ हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया था। अन्‍य करीब 2 से 3 आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी।

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक सब इंस्‍पेक्‍टर गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया है जिसकी दशा नाजुक बताई जा रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने लश्‍करे तौयबा के एक इनामी कमांडर को जिन्‍दा पकड़ लिया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके मल्हूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक से दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।

ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। जिसमें सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस बीच आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया गया है। नदीम लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने कहा कि नदीम अबरार की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। वह कई हमलों और हत्याओं में शामिल रहा है। वहीं, अवंतीपोरा हमले को लेकर आईजी ने कहा कि इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो विदेशी आतंकियों का हाथ है।

Web Title: Srinagar encounter One terrorist killed CRPF sub-inspector injured Lashkar rewarded commander arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे