श्रीनगर: ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को खिलाया अपना लंच, IG ने किया सम्मानित

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 18, 2018 23:47 IST2018-03-18T23:47:21+5:302018-03-18T23:47:21+5:30

सीआरपीएफ जवान द्वारा एक भूखे भिखारी के लिए इतनी सहानुभूति और मानवता देख सोशल मीडिया यूजर्स उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

Srinagar: CRPF personnel posted on duty donated their lunch to the beggar, IG honored | श्रीनगर: ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को खिलाया अपना लंच, IG ने किया सम्मानित

श्रीनगर: ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को खिलाया अपना लंच, IG ने किया सम्मानित

श्रीनगर, 18 मार्च। सीआरपीएफ के एक जवान ने अपना खाना एक भूखे भिखारी को दे दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रहा है। घटना श्रीनगर की है जहां ड्यूटी पर तैनात सुजीत कुमार ने अपना लंच एक एक भिखारी को खिलाया। इस पूरी घटना का जिक्र माजिद हैदरी नाम के एक पत्रकार ने अपने फेसबुक पोस्ट पर किया। इस पोस्ट को सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर ने अपने संज्ञान में लेते हुए भिखारी को खाना देने वाले जवान सुजीत कुमार को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया। 

पत्रकार माजिद हैदरी ने इस घटना के बारे में विस्तार से अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है। हैदरी ने लिखा कि फिरन पहने एक व्यक्ति को श्रीनगर पुलिस हेडक्वाटर के पास सीआरपीएफ जवान के पास रेंगते हुए देखा गया। पहली नजर में यह देखकर ऐसा लगा कि कोई गरीब कश्मीरी फिर से अपने अधिकारों के लिए बोलने का शिकार हुआ है, जिसके लिए कश्मीर में पैरामिलिट्री फोर्सेस मशहूर हैं। सीआरपीएफ जवान गरीब आदमी से कुछ कह रहा था। 

इसके बाद माजिद ने लिखा, पीर बाग ब्रिज के पास खड़े दो व्यक्ति मुझे जानते थे, उनसे मामला जानने के लिए मैंने अपनी बाइक की रफ्तार धीमी की। इससे पहले कि मैं कुछ जानकारी ले पाता एक सीआरपीएफ जवान उनके पास पहुंचा और उनसे पूछने लगा कि क्या तुम्हारे पास खाने के लिए रोटी है, लेकिन वहां खड़े लोगों की प्रतिक्रिया नकारात्मक थी। 

माजिद ने आगे लिखा, सीआरपीएफ जवान ने वहां से गुजर रहे अन्य लोगों से भी पूछा कि क्या तुम्हारे पास खाने के लिए कुछ चीज है, लेकिन किसी के पास से कुछ नहीं मिला। उसकी क्रिया ने मुझे प्रभावित किया और मैं कुछ देर यह सब होते हुए देखता रहा। आखिर में सीआरपीएफ जवान ने अपने पास से केला निकालकर उस भूखे भिखारी को दिया जो कि खुद उनके अपने लंच के लिए था। जवान ने भिखारी से कहा कि ये लो भाई खालो। 

सीआरपीएफ जवान द्वारा एक भूखे भिखारी के लिए इतनी सहानुभूति और मानवता देख सोशल मीडिया यूजर्स उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। माजिद हैदरी के पोस्ट के मुताबिक इस सीआरपीएफ जवान का नाम सुजीत कुमार है, जो कि बिहार का रहने वाला है। सीआरपीएफ जवान की तारीफ करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इंसान हर जगह हैं लेकिन इंसानियत कुछ ही दिखाते हैं। एक ने लिखा कि यह इनकी पोशाक है जो कि कश्मीर में उनके लिए नफरत पैदा करती है लेकिन वे भी इंसान हैं।

Web Title: Srinagar: CRPF personnel posted on duty donated their lunch to the beggar, IG honored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे