श्रीनगर वायुसेनाः हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का दावा, तकनीकी क्षेत्र पर हमले की थी योजना

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 13, 2021 18:08 IST2021-12-13T18:07:28+5:302021-12-13T18:08:33+5:30

Srinagar Air Force: अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के रंगरेथ के तकनीकी क्षेत्र के पास हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

Srinagar Air Force Two terrorists Hizbul Mujahideen killed security forces plan attack technical area | श्रीनगर वायुसेनाः हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का दावा, तकनीकी क्षेत्र पर हमले की थी योजना

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च आपरेशन जारी रखा हुआ है।

Highlightsआतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें कई बार आत्मसपर्मण करने का मौका दिया।आतंकवादियों ने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया।

जम्मूः आतंकियों ने आज श्रीनगर के वायुसेना अड्डे के तकनीकी क्षेत्र पर हमले की कोशिश की पर सुरक्षाबलों ने समय रहते उसे नाकाम बना दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में एक स्थानीय और एक पाकिस्तानी नागरिक है।

 

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के रंगरेथ के तकनीकी क्षेत्र के पास हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।

हालांकि आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें कई बार आत्मसपर्मण करने का मौका दिया परंतु जब आतंकवादियों ने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च आपरेशन जारी रखा हुआ है। दरअसल सुरक्षा बलों को सूचना मिली की थी श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी है। इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

घेरा सख्त होते देख आतंकी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन संयम का परिचय देते हुए उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। कई बार मौका दिया गया। जब लगातार फायरिंग जारी रही तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की इसमें दो आतंकी मारे गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकियों में एक स्थानीय जबकि दूसरा पाकिस्तानी बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जहां ये मुठभेड़ हुई ये इलाका भारतीय वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी यहां किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Web Title: Srinagar Air Force Two terrorists Hizbul Mujahideen killed security forces plan attack technical area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे