श्रीनगर के बेमिना में टला बड़ा हादसा, सुरक्षाबलों ने 6 हथगोले किए बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 13, 2021 16:19 IST2021-09-13T16:17:48+5:302021-09-13T16:19:34+5:30

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ के जवानों की क्विक एक्शन टीम जब जम्मू श्रीनगर हाईवे पर गश्त लगा रही थी तभी उन्हें बेमिना में हाईवे के बीचों-बीच डिवाइडर पर एक सीमेंट की बोरी दिखी, जिसमें हथगोले रखे गए थे।

Sri Nagar major incident averted Bemina area 6 grenades recoverd | श्रीनगर के बेमिना में टला बड़ा हादसा, सुरक्षाबलों ने 6 हथगोले किए बरामद

श्रीनगर के बेमिना में टला बड़ा हादसा, सुरक्षाबलों ने 6 हथगोले किए बरामद

Highlightsश्रीनगर हाईवे पर गश्त लगा रही गश्त लगा रही सीआरपीएफ की टीम को मिले हथगोले।श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से टल गया बड़ा हादसा।सीमेंट की बोरी में रखे गए थे हथगोले, बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया।

जम्मू: कुछ बड़ा न कर पाने से चिढ़े आतंकी अब कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। आतंकियों ने रविवार को निहत्थे पुलिस इंस्पेक्टर को ब्लैंक रेंज से गोली मार कर शहीद कर दिया था वहीं सोमवार को उन्होंने एक स्कूल व हाईवे को निशाना बनाने का प्रयास किया। 

करीब 6 चीनी हथगोले बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि हादसा तो टला है पर खतरा अभी बरकरार है। श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। पुलिस पब्लिक स्कूल बेमिना के नजदीक हाईवे पर आतंकवादियों द्वारा सीमेंट की बोरी में रखे गए छह हथगोलों को सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी ने पता लगाकर बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह की है। सीआरपीएफ के जवानों की क्विक एक्शन टीम जब जम्मू श्रीनगर हाईवे पर गश्त लगा रही थी तभी उन्हें बेमिना में पुलिस पब्लिक स्कूल के सामने हाईवे के बीचों-बीच डिवाइडर पर एक सीमेंट की बोरी दिखी। 

बोरी देखककर उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने उसकी जांच की तो उसमें उन्हें हैंड ग्रेनेड दिखे। जवानों ने जब बोरी को खाली किया तो वह यह देखकर दंग रह गए कि बोरी में करीब छह ग्रेनेड रखे हुए थे। 

उन्होंने तुरंत हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर तुरंत 73 बटालियन के बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया गया। दस्ते के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जवानों ने सभी ग्रेनेड को अपने कब्जे में लिया और पुलिस की मदद से एक सुरक्षित स्थान पर लेकर उन्हें निष्क्रिय बना दिया।

इस बरामदगी के बाद पुलिस महानिरीक्षक का कहना था कि आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने को उतावले हैं जिसे हर सूरत में नाकाम बनाया जाएगा। 

उनका कहना था कि आतंकवाद की कमर तोड़ दी गई है और इक्का दुक्का आतंकी ओवर ग्राउंड वर्करों की मदद से ऐसे हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: Sri Nagar major incident averted Bemina area 6 grenades recoverd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे