श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद की कार्यवाही स्थगित की, सिंगापुर रवाना

By भाषा | Updated: December 13, 2021 12:30 IST2021-12-13T12:30:58+5:302021-12-13T12:30:58+5:30

Sri Lankan President Rajapaksa adjourns Parliament, leaves for Singapore | श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद की कार्यवाही स्थगित की, सिंगापुर रवाना

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद की कार्यवाही स्थगित की, सिंगापुर रवाना

कोलंबो, 13 दिसंबर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने एक असामान्य कदम उठाते हुए संसद की कार्यवाही को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया और बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हो गए।

राजपक्षे के इस निर्णय पर सरकार की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी की गई है। संसद का सत्र शुक्रवार को खत्म हुआ था और दोबारा कार्यवाही 11 जनवरी को शुरू होनी थी, जो अब 18 जनवरी से शुरू होगी।

राष्ट्रपति राजपक्षे ने 12 दिसंबर को एक असाधारण गजट अधिसूचना के माध्यम से सदन की कार्यवाही को निलंबित कर दिया।

गजट अधिसूचना ने कहा गया, ‘‘मैं इस उद्घोषणा के द्वारा 12 दिसंबर 2021 की मध्यरात्रि से संसद का सत्रावसान करता हूं और इसके द्वारा अगले सत्र की शुरुआत के लिए 18 जनवरी 2022 सुबह 10 बजे का समय तय करता हूं...’’

गोटबाया (72) इस घोषणा के कुछ घंटे बाद सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हो गए।

राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वह निजी यात्रा पर हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह चिकित्सकीय कारणों से वहां गए हैं।

इस बीच, ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने पत्रकारों से कहा कि सोमवार की कैबिनेट बैठक के लिए तय किए गए दो प्रमुख मुद्दों पर अब चर्चा नहीं की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan President Rajapaksa adjourns Parliament, leaves for Singapore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे