श्रीलंका के PM राजपक्षे पहली बार पहुंचे वाराणसी, काशी विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

By भाषा | Updated: February 9, 2020 17:44 IST2020-02-09T17:44:57+5:302020-02-09T17:44:57+5:30

मिश्र ने बताया कि राजपक्षे ने श्रीलंका की समस्त जनता की सुख समृद्धि के संकल्प के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि विधान से पूजन किया।

Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa offered prayers at the famous Kashi Vishwanath temple | श्रीलंका के PM राजपक्षे पहली बार पहुंचे वाराणसी, काशी विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

रबार में पूजन के बाद वह श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

Highlightsमहिंदा राजपक्षे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक डॉ श्रीकांत मिश्र ने उन्हें विशेष पूजन कराया।

पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को वाराणसी पहुंचे। महिंदा राजपक्षे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक डॉ श्रीकांत मिश्र ने उन्हें विशेष पूजन कराया। मिश्र ने बताया कि राजपक्षे ने श्रीलंका की समस्त जनता की सुख समृद्धि के संकल्प के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि विधान से पूजन किया।

उन्होंने बताया कि बाबा दरबार में पूजन के बाद वह श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जहां वह बाबा की आरती में शामिल हुए। राजपक्षे इसके बाद विश्राम करने के लिए होटल ताज रवाना हुए। राजपक्षे शाम को सारनाथ जाएंगे जहां वह स्तूप और पुरातात्विक संग्रहालय के अवलोकन के साथ ही बौद्ध मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। महाबोधि सोसायटी के प्रभारी मेधाकर भंते ने बताया कि राजपक्षे सारनाथ में संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ ही सारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि राजपक्षे सारनाथ में अनुयायियों से वार्ता भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वह धमेख स्तूप और मूलगंध कुटी विहार का भ्रमण करेंगे। वह बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद भी लेंगे।

Web Title: Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa offered prayers at the famous Kashi Vishwanath temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे