जी5 पर 12 नवंबर को रिलीज होगी "स्कवाड"

By भाषा | Updated: October 30, 2021 16:01 IST2021-10-30T16:01:37+5:302021-10-30T16:01:37+5:30

"Squad" to release on November 12 on Zee5 | जी5 पर 12 नवंबर को रिलीज होगी "स्कवाड"

जी5 पर 12 नवंबर को रिलीज होगी "स्कवाड"

मुंबई, 30 अक्टूबर बहुचर्चित एक्शन फिल्म "स्क्वाड'' 12 नवंबर को डिजिटल (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए अभिनेता रिनजिंग डेनज़ोंगपा और अभिनेत्री मालविका राज अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

''स्क्वाड'' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है जबकि इसके निर्देशक निलेश सहाय हैं।

फिल्म की कहानी अपने जीवन में सब कुछ खो चुकी एक छोटी बच्ची और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।

दिग्गज अभिनेता डैनी डेनज़ोंगपा के बेटे रिनजिंग ने कहा कि अपनी पहली फिल्म में काम करने का अनुभव उनके लिए एक रोलरकोस्टर की सवारी करने जैसा था।

फिल्म की शूटिंग बेलारूस में हुई है। रिनजिंग और मालविका के अलावा पूजा बत्रा, मोहन कपूर तथा अमित गौड़ भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Squad" to release on November 12 on Zee5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे