उप्र के सभी जिलों में सपा की किसान यात्राएं सोमवार से

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:53 IST2020-12-06T21:53:53+5:302020-12-06T21:53:53+5:30

SP's farmer tours in all districts of Uttar Pradesh from Monday | उप्र के सभी जिलों में सपा की किसान यात्राएं सोमवार से

उप्र के सभी जिलों में सपा की किसान यात्राएं सोमवार से

लखनऊ, छह दिसम्बर किसानों की आय बढ़ाने और खेती-किसानी बचाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सोमवार से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किसान यात्रा शुरू करेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज में इस यात्रा में शामिल होंगे।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने रविवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार सात दिसम्बर को राज्य के हर जिले में साइकिल सवार नौजवान किसान विरोधी सरकार के खिलाफ यात्रा निकलेंगे और जनता को भाजपा की खराब नीतियों के बारे में बताएंगे।

उन्होंने बताया कि अखिलेश कन्नौज जिले में आयोजित यात्रा में शिरकत करेंगे। वह ठठिया मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक 13 किलोमीटर की यात्रा ट्रैक्टर से करेंगे। ठठिया में 60 एकड़ में आलू की मंडी राज्य की पिछली सपा सरकार के शासनकाल में बनी थी, जिसे भाजपा सरकार ने रोक दिया है।

चौधरी के मुताबिक अखिलेश का आरोप है कि भाजपा सरकार ने साजिशन जो तीन कृषि विधेयक पास किया है उससे खेती पर किसान का स्वामित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्हें कारपोरेट खेती के लिए मजबूर किया जाएगा। भाजपा सरकार ने इसीलिए कृषि विधेयक में जानबूझकर न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं रखा है। बड़े व्यापारी अब अपनी शर्तों पर किसान की फसल खरीदेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP's farmer tours in all districts of Uttar Pradesh from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे