सपा के एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

By भाषा | Updated: December 28, 2021 14:52 IST2021-12-28T14:52:12+5:302021-12-28T14:52:12+5:30

SP's ABCD means crime, nepotism, corruption and riots: Amit Shah | सपा के एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

सपा के एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा : अमित शाह

हरदोई (उप्र) 28 दिसंबर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अधयक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (अंग्रेजी वर्णमाला) ही उल्टी है। ' ए' से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्‍शन और ‘डी’ से मतलब है दंगा।’’

शाह ने कहा कि भाजपा ने पूरी एबीसीडी पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘किसी ने ढाई सौ करोड़ रुपये देखा है क्या?’’ शाह ने कहा, ‘‘ यह यूपी के की जनता से लूटा हुआ ढाई सौ करोड़ इत्र वाले के घर से निकला है।अखिलेश जी, आप हमें डराने का प्रयास मत करो, मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले ही कहा था कि भाजपा इस देश के अंदर से भ्रष्‍टाचार को नेस्तनाबूद करेगी, काला धन को समाप्त कर देगी।’’

उन्होंने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि फिर से उत्तर प्रदेश में मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व से 300 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है। 2014, 2017 और 2019 में भाजपा जीती तो 2022 में चौथी लगातार विजय सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ सपा आती थी तो एक जाति का विकास करती थी और बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास करती थी, मोदी जी आए, योगी जी आए तो सबका साथ, सबका विकास किए।’’

शाह ने कहा, ‘‘यूपी के लोगों से कहने आया हूं एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज होता था, लोग अपने घर से निकलने में डरते थे, माताएं-बहनें सूर्यास्त से पहले ही घर के अंदर पहुंच जाती थीं। अब पांच वर्ष से यूपी में योगी के नेतृत्व में और सात साल से मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा की सरकार चल रही है तो पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया हो गया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘ जो बाहुबली पश्चिमी उप्र में लोगों को पलायन कराते थे, आज भाजपा सरकार ने उन बाहुबलियों का पलायन करा दिया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण और कश्‍मीर में धारा 370 हटाने जैसी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सवाल किया कि कारसेवकों पर गोली डंडा किसने चलाया?

उन्होंने कहा, ‘‘ यही अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष) सवाल पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे, हमें ताना मारते थे। लेकिन वर्ष 2019 में उप्र की जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और देखिए मोदी जी ने राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास कर दिया।’’

शाह ने कहा, ‘‘सपा-बसपा ने मंदिर निर्माण कार्य रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन आज उनको कहने आया हूं जितनी भी ताकत लगानी है, लगा लो कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला राम लला का भव्य मंदिर वहां बनने वाला है।’’’

जनसभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्‍य सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद नीरज शेखर व अशोक वाजपेयी तथा पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP's ABCD means crime, nepotism, corruption and riots: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे