मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भरना पड़ सकता है 1200 रुपये जुर्माना
By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:25 IST2021-06-01T20:25:55+5:302021-06-01T20:25:55+5:30

मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भरना पड़ सकता है 1200 रुपये जुर्माना
मुंबई, एक जून मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लोगों को अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये करने पर विचार कर रही है।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने हाल में एक ऐसे ही प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाया जा सकता है।
बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू हो सकेगा। यह लागू करने के लिए मुंबई स्वच्छता एवं सफाई उपनियम 2006 में परिवर्तन करना होगा।
गौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में लोगों से 28.67 लाख रुपये एकत्र किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।