केबिन में धुआं निकलने के बाद स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2022 02:35 PM2022-10-13T14:35:42+5:302022-10-13T14:35:42+5:30

डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई।

SpiceJet plane makes emergency landing at Hyderabad airport after smoke detected in cockpit, DGCA orders probe | केबिन में धुआं निकलने के बाद स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

केबिन में धुआं निकलने के बाद स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

Highlightsविमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गयाहैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थेडीजीसीए के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है

नई दिल्ली/हैदराबाद: गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के केबिन में बुधवार रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है। 

डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई। हैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे। 

उन्होंने बताया कि उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। डीजीसीए के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है। 

वहीं, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।'' डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक, केबिन में धुएं के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।

(इनपटु भाषा)

Web Title: SpiceJet plane makes emergency landing at Hyderabad airport after smoke detected in cockpit, DGCA orders probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे