गुवाहाटी में रनवे पर तय बिंदु से पहले उतरा स्पाइसजेट का विमान, दो पायलाट सेवा से हटाए गए

By भाषा | Published: December 5, 2020 06:32 PM2020-12-05T18:32:20+5:302020-12-05T18:32:20+5:30

SpiceJet aircraft landed before fixed point on runway in Guwahati, two pilots removed from service | गुवाहाटी में रनवे पर तय बिंदु से पहले उतरा स्पाइसजेट का विमान, दो पायलाट सेवा से हटाए गए

गुवाहाटी में रनवे पर तय बिंदु से पहले उतरा स्पाइसजेट का विमान, दो पायलाट सेवा से हटाए गए

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर गुवाहाटी हवाईअड्डे पर शुक्रवार को स्पाइसजेट का एक विमान रनवे पर निर्धारित स्थान से पहले उतर गया लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच संचालित उड़ान संख्या एसजी960 को उड़ा रहे स्पाइसजेट के दो पायलटों को सेवा से अलग कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें रोस्टर से हटा दिया गया है। मामले में जांच चल रही है।’’

अधिकारियों के अनुसार विमान रनवे पर निश्चित बिंदु से पहले उतरा लेकिन इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि विमान के उतरते समय रनवे पर कुछ लाइट क्षतिग्रस्त हो गयीं।’’

स्पाइसजेट ने इस मामले में पीटीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया।

अभी यह पता नहीं चला है कि घटना के समय विमान में कितने यात्री सवार थे।

अधिकारियों ने कहा कि वीटी-एसएलएल रजिस्ट्रेशन नंबर वाला विमान उड़ान के लिए फिट है तथा शुक्रवार को रनवे की घटना के बाद कई उड़ान भर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet aircraft landed before fixed point on runway in Guwahati, two pilots removed from service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे