नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते अस्पतालों में प्राणवायु की भारी कमी के बीच स्पाइसएक्प्रेस अपनी विमान सेवा के जरिए हांगकांग से 800 ऑक्सीजन सांद्रक दिल्ली पहुंचा रही है।
स्पाइसजेट की मालवाहक इकाई स्पाइसएक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन सांद्रक कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।
विमानन कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि स्पाइसहेल्थ के साथ एअरलाइन आगामी दिनों में दुनियाभर से एक हजार ऑक्सीजन सांद्रक लाने पर विचार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।