राजस्थान में तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:24 IST2021-10-25T17:24:24+5:302021-10-25T17:24:24+5:30

Speeding car hit two motorcycles in Rajasthan, two people died | राजस्थान में तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

राजस्थान में तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

कोटा (राजस्थान), 25 अक्टूबर राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के तहत तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें 27 वर्षीय शख्स और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात को हुई। एसएचओ लखन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान कोटा शहर के डीसीएम रोड निवासी राजकुमार (27) और सकतपुरा निवासी शहादत अली के बेटे साहूर (5) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और उसके बाद डीसीएम रोड पर पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने की दीवार से जा टकरायी।

हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजकुमार और साहूर को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान रघुनंदन, शहादत अली और रुबिना के रूप में की गयी है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speeding car hit two motorcycles in Rajasthan, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे