कोलकाता में तेज़ रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:18 IST2021-11-06T14:18:30+5:302021-11-06T14:18:30+5:30

Speeding bus crushes motorcyclist in Kolkata | कोलकाता में तेज़ रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

कोलकाता में तेज़ रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

कोलकाता, छह नवंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके में बाघा जतिन फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक तेज़ रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘सर्वे पार्क’ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे हुई जब गड़िया से बागबाजार की ओर जा रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने के बाद उस पर सवार व्यक्ति को कुचल दिया।

दुर्घटना के बाद बस का चालक चलती हुई बस से कूद गया। इसके कारण बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। बस में सवार एक यात्री किसी तरह से तेज़ रफ्तार बस को रोकने में कामयाब रहा।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ स्थानीय लोग यातायात पुलिस के एक कर्मचारी की मदद से गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

बस का चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने टिकट संवाहक को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speeding bus crushes motorcyclist in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे