पर्यटन व संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन में रामप्पा मंदिर का विशेष वीडियो दिखाया गया
By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:00 IST2021-10-29T18:00:39+5:302021-10-29T18:00:39+5:30

पर्यटन व संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन में रामप्पा मंदिर का विशेष वीडियो दिखाया गया
बेंगलुरु, 29 अक्टूबर तेलंगाना सरकार के अधिकारियों द्वारा यहां पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन में दी गई प्रस्तुति में 13 वीं सदी के रामप्पा मंदिर का एक विशेष वीडियो दिखाया गया।
तेलंगाना के वारंगल में स्थित मंदिर को तीन महीने पहले संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला था।
केंद्रीय संस्कृति एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को एक विशेष वीडियो प्रस्तुति में मंदिर की भव्य झलक दिखाई गई। पर्यटन मंत्रालय इस दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु तथा तीन केंद्र शासित प्रदेश-- अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्षद्वीप-- कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं ।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रेड्डी ने जुलाई में रामप्पा मंदिर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिये जाने की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।