साल के अंत तक सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:13 IST2021-10-30T12:13:35+5:302021-10-30T12:13:35+5:30

Special vaccination campaign in Madhya Pradesh from November 15 to vaccinate all eligible people by the end of the year | साल के अंत तक सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान

साल के अंत तक सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान

भोपाल, 30 अक्टूबर इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश में पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश की सरकार शेष लोगों के टीकाकरण के लिए 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। मध्य प्रदेश में अब तक सात करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने अगस्त और सितंबर माह में व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया था। राज्य सरकार टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए फोन कर बुलाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 महामारी को लेकर शुक्रवार शाम को अपने निवास पर समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘31 दिसंबर तक प्रदेश में कुल टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए 15 नवंबर से टीकाकरण का एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।’’

प्रदेश में महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए चौहान ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 58 हजार नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4.98 लोगों को टीके पहली खुराक जबकि दो करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 36 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि प्रदेश में अब तक सात करोड़ से अधिक टीके के खुराकें दी जा चुकी हैं। प्रदेश में अब तक भोपाल, इंदौर और आगर जिलों में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special vaccination campaign in Madhya Pradesh from November 15 to vaccinate all eligible people by the end of the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे