लाइव न्यूज़ :

स्पेशल रिपोर्ट: राहुल गांधी ने शिवसेना समेत कई को क्यों लपेटा? जानें सावरकर वाले बयान का पूरा किस्सा

By हरीश गुप्ता | Updated: December 16, 2019 08:14 IST

राहुल गांधी के करीबी सूत्रों ने 'लोकमत' को बताया कि वह कभी भी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के पक्ष में नहीं थे.

Open in App
ठळक मुद्दे कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों समेत कई दिग्गज नेता इस बात से नाराज थे कि राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए बधाई दी.पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश से बड़ी तादाद में आए कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

राहुल गांधी ने वीर सावरकर के मुद्दे पर अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेसियों को चकित करते हुए शिवसेना को उकसा दिया. हालांकि वह भलीभांति अवगत थे कि शनिवार को रामलीला मैदान में विशाल रैली में उनका मकसद क्या था, जब उन्होंने कहा, ''मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है और मैं माफी नहीं मांगूंगा.''

जाहिर सी बात है कि वह भगवा दलों को बता रहे थे कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर सावरकर का नाम शिवसेना को लपेटने के लिए लिया. हालांकि 'भारत बचाओ रैली' का मकसद भाजपा और राजग को निशाना बनाना था, लेकिन राहुल ने पटकथा से हटकर शिवसेना को उकसा दिया.

राहुल गांधी के करीबी सूत्रों ने 'लोकमत' को बताया कि वह कभी भी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. फिर भी राजनीतिक मजबूरियों के कारण सोनिया गांधी ने इस गठबंधन को आगे बढ़ाया. राहुल इससे नाखुश थे और मौका मिलने पर उन्होंने इस बात को सार्वजनिक कर दिया. यह अलग बात है कि राहुल के बाद रैली को संबोधित करने वाली सोनिया गांधी ने जो कहा वह पटकथा के अनुसार था और उन्होंने राहुल की टिप्पणी को नजरअंदाज कर दिया.

यह भी साफ है कि रैली के तुरंत बाद सोनिया स्थिति को संभालने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के संपर्क में थीं. यही कारण था कि शिवसेना नेता संजय राऊत का ट्वीट जंग थमने के साथ यह मामला भी थम गया. वैसे, यह साफ है कि राहुल की टिप्पणी काफी सोची-समझी थी.

पार्टी के कई दिग्गज नेता भी नाराज :

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों समेत कई दिग्गज नेता इस बात से नाराज थे कि राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए बधाई दी. दरअसल, उन्होंने भीड़ के सामने वासनिक को बुलाकर रैली की सफलता के लिए उनकी पीठ थपथपाई.

राहुल ने भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के किसी अन्य नेता का नाम नहीं लिया. मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत (राजस्थान), कमलनाथ (मध्यप्रदेश) और भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने-अपने राज्यों से भीड़ जुटाने के लिए हफ्तों काम किया था. इसके विपरीत पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश से बड़ी तादाद में आए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. प्रियंका के भाषण के दौरान वे काफी उत्साहित होते रहे थे.

टॅग्स :राहुल गांधीविनायक दामोदर सावरकरकांग्रेससोनिया गाँधीशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि