विधानसभा हंगामा मामले की जांच के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जाए: चेन्नीथला

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:28 IST2021-08-01T17:28:31+5:302021-08-01T17:28:31+5:30

Special public prosecutor should be appointed to probe the assembly ruckus: Chennithala | विधानसभा हंगामा मामले की जांच के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जाए: चेन्नीथला

विधानसभा हंगामा मामले की जांच के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जाए: चेन्नीथला

तिरुवनंतपुरम, एक अगस्त कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिख कर कहा है कि वर्ष 2015 में विधानसभा में हुए हंगामा मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए एक विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) की नियुक्ति की जानी चाहिए।

चेन्नीथला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने सौम्या हत्या मामले और अभिनेत्री के यौन शोषण से जुड़े मामले को देख रहे एसपीपी को इस मामले को सौंपने का सुझाव दिया है।

बयान में कहा गया कि कांग्रेस नेता ने कहा कि चूंकि सत्तारूढ़ पार्टी विधानसभा हंगामा मामले को वापस लेने का प्रयास कर रही है, ऐसे में इस मामले में निचली अदालत में अगर किसी सरकारी अभियोजक अथवा वकील ने अथवा ऐसे किसी व्यक्ति ने इस पर बहस की जिसने मामले को वापस लेने का पक्ष लिया था तो मामला‘‘ मजाक बन कर रह जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी वकील अथवा अभियोजक की नियुक्ति ‘‘न्याय तंत्र को परास्त करेगी और जन हित को नष्ट करेगी।’’

गौरतलब है कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट नीत विपक्ष पिछले कुछ दिनों से सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी के इस्तीफे की मांग कर रहा है जो घटना में विधानसभा की संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोपी हैं। विपक्ष ने कई बार विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार भी किया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने इन मांगों को स्पष्ट रूप अस्वीकार करते हुए कहा है कि अदालत ने किसी व्यक्ति को दोषी नहीं माना है और न ही किसी को आरोपित किया है,इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special public prosecutor should be appointed to probe the assembly ruckus: Chennithala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे