जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या; पत्नी, बेटी घायल
By भाषा | Updated: June 28, 2021 00:21 IST2021-06-28T00:21:12+5:302021-06-28T00:21:12+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या; पत्नी, बेटी घायल
श्रीनगर, 27 जून जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी तथा बेटी को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एसपीओ ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।