राजस्थान में कोरोना टीकाकरण का विशेष चरण शुक्रवार को

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:51 IST2021-02-18T19:51:09+5:302021-02-18T19:51:09+5:30

Special phase of corona vaccination in Rajasthan on Friday | राजस्थान में कोरोना टीकाकरण का विशेष चरण शुक्रवार को

राजस्थान में कोरोना टीकाकरण का विशेष चरण शुक्रवार को

जयपुर, 18 फरवरी राजस्थान में कोरोना टीके से वंचित रहे स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के लिए विशेष चरण का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी ।

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि विशेष चरण में स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता किसी भी सत्र साइट पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थानों पर इस दिन कोरोना टीके की पहली अथवा दूसरी खुराक लेने से वंचित स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को पुनः अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस रोग प्रतिरक्षण टीकाकरण कार्यक्रम में तहत निर्धारित लक्ष्य का करीब 71 फीसदी हासिल कर लिया गया है। राज्य में बुधवार तक 7 लाख 44,632 लाभार्थियों को टीके की पहली जबकि 15334 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special phase of corona vaccination in Rajasthan on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे