केरल से रबड़ के 158 टन पौधे लेकर विशेष पार्सल ट्रेन असम के लिए रवाना
By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:33 IST2021-07-10T21:33:33+5:302021-07-10T21:33:33+5:30

केरल से रबड़ के 158 टन पौधे लेकर विशेष पार्सल ट्रेन असम के लिए रवाना
नयी दिल्ली, 10 जुलाई रबड़ का उत्पादन बढ़ाने और इसका आयात कम करने के लिए पहली बार इसके पौधों को रेलवे की पार्सल ट्रेनों से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए ले जाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहली ट्रेन रविवार को केरल के तिरुवल्ला से असम में गुवाहाटी के नजदीक स्थित अजारा के लिए रवाना हुई जिससे 11.16 लाख रुपये का राजस्व एकत्र हो रहा है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहली बार, रबड़ के पौधों के लगभग 158 टन भार वाले करीब 6,500 कार्टन तिरुवल्ला से इस पार्सल एक्सप्रेस के जरिए अजारा भेजे जा रहे हैं, जिससे 11.16 लाख रुपये का राजस्व हासिल हो रहा है।’’
अधिकारियों ने कहा कि रबड़ बोर्ड के अधिकारियों ने रेलवे को सूचित किया है कि जुलाई-अगस्त में केरल से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए इस तरह की दो और पार्सल स्पेशल ट्रेन जाएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।