केरल से रबड़ के 158 टन पौधे लेकर विशेष पार्सल ट्रेन असम के लिए रवाना

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:33 IST2021-07-10T21:33:33+5:302021-07-10T21:33:33+5:30

Special parcel train carrying 158 tonnes of rubber plants from Kerala leaves for Assam | केरल से रबड़ के 158 टन पौधे लेकर विशेष पार्सल ट्रेन असम के लिए रवाना

केरल से रबड़ के 158 टन पौधे लेकर विशेष पार्सल ट्रेन असम के लिए रवाना

नयी दिल्ली, 10 जुलाई रबड़ का उत्पादन बढ़ाने और इसका आयात कम करने के लिए पहली बार इसके पौधों को रेलवे की पार्सल ट्रेनों से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए ले जाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहली ट्रेन रविवार को केरल के तिरुवल्ला से असम में गुवाहाटी के नजदीक स्थित अजारा के लिए रवाना हुई जिससे 11.16 लाख रुपये का राजस्व एकत्र हो रहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहली बार, रबड़ के पौधों के लगभग 158 टन भार वाले करीब 6,500 कार्टन तिरुवल्ला से इस पार्सल एक्सप्रेस के जरिए अजारा भेजे जा रहे हैं, जिससे 11.16 लाख रुपये का राजस्व हासिल हो रहा है।’’

अधिकारियों ने कहा कि रबड़ बोर्ड के अधिकारियों ने रेलवे को सूचित किया है कि जुलाई-अगस्त में केरल से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए इस तरह की दो और पार्सल स्पेशल ट्रेन जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special parcel train carrying 158 tonnes of rubber plants from Kerala leaves for Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे