कैंसर को लेकर हिन्दी में जागरूक करेगा खास मोबाइल ऐप, सिंधिया ने किया लोकार्पण
By भाषा | Updated: June 11, 2021 23:00 IST2021-06-11T23:00:06+5:302021-06-11T23:00:06+5:30

कैंसर को लेकर हिन्दी में जागरूक करेगा खास मोबाइल ऐप, सिंधिया ने किया लोकार्पण
इंदौर (मध्य प्रदेश), 11 जून आम लोगों को कैंसर के बारे में हिन्दी में जागरूक करने वाले एक विशेष मोबाइल ऐप को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को लोकार्पित किया। देश के अपनी तरह के पहले ऐप को स्थानीय परमार्थिक संस्था इंदौर कैंसर फाउंडेशन (आईसीएफ) ने विकसित किया है।
सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में "कैंसर संकेत" ऐप को लोकार्पित करते हुए कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी के मौजूदा दौर में यह जरूरी है कि हम आईसीएफ के विकसित इस ऐप के जरिये अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें और कैंसर को लेकर उनकी समझ बढ़ाते हुए उन्हें इस रोग के प्रति सचेत करें।"
कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी संस्था मानी जाने वाली यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल डीक्रूज ने इस मौके पर कहा कि भारत में कैंसर के उपचार की दिशा में बड़ी तरक्की के बावजूद इलाज के नतीजे कम हैं और इसकी बड़ी वजह रोगियों में बीमारी का देरी से पता लगना है।
उन्होंने कहा, "आईसीएफ के विकसित मोबाइल ऐप में लोग अपने लक्षणों का ब्योरा दर्ज करके पता लगा सकते हैं कि उनके लिए कैंसर के डॉक्टर से मिलकर परामर्श लेना जरूरी है या नहीं। कैंसर चिकित्सा जगत में यह एक बड़ा कदम है।"
मोबाइल ऐप के ऑनलाइन लोकार्पण समारोह में आईसीएफ के मानद सचिव डॉ. दिग्पाल धारकर भी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।