CBI की विशेष अदालत ने आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को दिया पेश होने का आदेश, जानें किस मामले में होगी पेशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 13:20 IST2020-01-04T13:19:35+5:302020-01-04T13:20:27+5:30

रेड्डी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए हैं। अदालत हर शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत ने इससे पहले भी उनकी इसी तरह की याचिका खारिज कर दी थी।

Special CBI court orders Andhra Pradesh CM Jaganmohan Reddy to appear before it on January 10, know which cases will be produced | CBI की विशेष अदालत ने आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को दिया पेश होने का आदेश, जानें किस मामले में होगी पेशी

CBI की विशेष अदालत ने आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को दिया पेश होने का आदेश, जानें किस मामले होगी पेशी

Highlightsरेड्डी को यहां मई 2012 में गिरफ्तारी के बाद सितंबर 2013 में चंचलगुडा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर करते हुए आदेश दिया था कि गवाह प्रभावित न करें।

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को 10 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। रेड्डी ने उन्हें निजी पेशी से छूट दिए जाने का अनुरोध करने संबंधी याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश दिया।

रेड्डी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए हैं। अदालत हर शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत ने इससे पहले भी उनकी इसी तरह की याचिका खारिज कर दी थी।

रेड्डी को यहां मई 2012 में गिरफ्तारी के बाद सितंबर 2013 में चंचलगुडा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर करते हुए आदेश दिया था कि वह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गवाहों को प्रभावित नहीं करें।

उन्हें मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने को कहा गया था।

 

Web Title: Special CBI court orders Andhra Pradesh CM Jaganmohan Reddy to appear before it on January 10, know which cases will be produced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे