कोविड-19 की स्थिति पर पीठासीन अधिकारियों, नेताओं के साथ बैठक करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

By भाषा | Published: April 15, 2021 05:26 PM2021-04-15T17:26:19+5:302021-04-15T17:26:19+5:30

Speaker of Lok Sabha will hold meeting with presiding officers and leaders on the status of Kovid-19 | कोविड-19 की स्थिति पर पीठासीन अधिकारियों, नेताओं के साथ बैठक करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

कोविड-19 की स्थिति पर पीठासीन अधिकारियों, नेताओं के साथ बैठक करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को कोविड-19 की स्थिति के बारे में पीठासीन अधिकारियों एव अन्य नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे ।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा जनप्रतिनिधियों की भूमिका और दायित्व’ विषय के बारे में सोमवार, 19 अप्रैल को भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों और अन्य नेताओं की डिजिटल माध्यम से बैठक आयोजित की जा रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘ लोकसभा अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम बिरला इस डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ’’

बयान के अनुसार, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा राज्य विधानमंडलों के संसदीय कार्य मंत्री/ मुख्य सचेतक तथा नेता प्रतिपक्ष भी इस बैठक में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speaker of Lok Sabha will hold meeting with presiding officers and leaders on the status of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे