केरल विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:04 IST2021-04-10T19:04:00+5:302021-04-10T19:04:00+5:30

केरल विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित
तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
फेसबुक पोस्ट में श्रीरामकृष्णन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अपने सरकारी आवास पर ही निगरानी में हैं।
अध्यक्ष ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि डॉलर तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष का बयान दर्ज किया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।