वक्ता गौरी घोष का 83 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Published: August 26, 2021 03:08 PM2021-08-26T15:08:01+5:302021-08-26T15:08:01+5:30

Speaker Gauri Ghosh dies at the age of 83 | वक्ता गौरी घोष का 83 वर्ष की उम्र में निधन

वक्ता गौरी घोष का 83 वर्ष की उम्र में निधन

प्रख्यात बंगाली वक्ता गौरी घोष का बृहस्पतिवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में तंत्रिका संबंधी समस्याओं से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि घोष को एक अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम श्वांस ली। उनके पति पार्थ घोष भी प्रख्यात वक्ता हैं। इस दंपत्ति के परिवार में उनके बेटे अयान घोष हैं। अयान ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी मां को मार्च में मस्तिष्काघात हुआ था लेकिन उपचार के बाद वह ठीक हो गई थीं और घर लौट आई थीं। बहरहाल, एक अगस्त को उन्हें फिर दिक्कत हुई और उन्हें पुन: अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speaker Gauri Ghosh dies at the age of 83

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gauri Ghosh