सम्मेलनों के जरिए पिछड़े वर्गों को लुभाएगी सपा
By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:57 IST2021-08-08T18:57:22+5:302021-08-08T18:57:22+5:30

सम्मेलनों के जरिए पिछड़े वर्गों को लुभाएगी सपा
लखनऊ, आठ अगस्त उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) सोमवार से विभिन्न जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी।
सपा के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष राजपाल कश्यप सोमवार को अगस्त क्रान्ति दिवस से विभिन्न जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके तहत नौ अगस्त को कानपुर नगर, 10 अगस्त को फूलन देवी के जन्मदिन के अवसर पर जालौन जिले में स्थित उनके गांव में, 11 अगस्त को झांसी, 12 अगस्त को महोबा, 13 अगस्त को हमीरपुर और 14 अगस्त को कानपुर देहात में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को फतेहपुर के जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का समापन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।