सपा दफ्तर के बाहर दिखा 2019 का नजारा, नए पोस्टर में अखिलेश के साथ दिखीं मायावती

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2018 02:41 IST2018-03-17T02:41:01+5:302018-03-17T02:41:01+5:30

लोकसभा उपचुनाव में  समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की।

SP poster mayawati akhilesh together outside samajwadi party office in lucknow | सपा दफ्तर के बाहर दिखा 2019 का नजारा, नए पोस्टर में अखिलेश के साथ दिखीं मायावती

सपा दफ्तर के बाहर दिखा 2019 का नजारा, नए पोस्टर में अखिलेश के साथ दिखीं मायावती

लखनऊ(17 मार्च): लोकसभा उपचुनाव में  समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। ऐसे में इस जीत के बाद सपा दफ्तर के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। लखनऊ सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती की तस्वीर भी नजर आई है। ये पोस्टर फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में मिली जीत के लिए आभार प्रकट करने वाला बताया जा रहा है।

कैसा है पोस्टर

इस नए पोस्टर में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर ऊपर की तरफ बनी है और बाईं ओर समाजवादी पार्टी के तारिक अहमद लारी की तस्वीर के साथ बीच मत चिन्ह बना है। जबकि अखिलेश यादव और मायावती की तस्वीर एक साइड लगी है। इस पोस्टरर ने राजनीति को एक नया आयाम अब  दिया है।

2019 की आहट

इस पोस्टर को 2019 तक के गठबंधन से जोड़ा जा रहा है। हालांकि मायावती ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि उनका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन एक समझौते के तहत है जो कि उपचुनाव तक ही है, इसके बाद नहीं है। लेकिन जिस तरह से पोस्टर में मायावती को स्थान दिया गया है उससे कयास लगाया जाने लगा है कि ये गठबंधन 2019 में भी बीजेपी को पस्त करने के लिए बरकरार रह सकता है।

 सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल भी हुआ। वहीं, खुद मायावती या उनकी पार्टी को ओर से पोस्टर को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है जिसके बाद से 2019 के कयास और तेज हो गए हैं।


 

Web Title: SP poster mayawati akhilesh together outside samajwadi party office in lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे