सपा नेता राम गोपाल यादव बोले- 'चुनाव से पहले विपक्ष के हर नेता पर होगा जांच का फंदा'

By भाषा | Published: March 8, 2023 08:57 PM2023-03-08T20:57:17+5:302023-03-08T20:59:09+5:30

किसी का नाम लिए बिना राम गोपाल यादव ने कहा कि हर कोई उस व्यक्ति के इतिहास को जानता है जिसके नेतृत्व में इस तरह की कार्रवाई उत्तर प्रदेश में की जा रही है।

SP leader Ram Gopal Yadav Before election ED will investigate against every leader of the opposition | सपा नेता राम गोपाल यादव बोले- 'चुनाव से पहले विपक्ष के हर नेता पर होगा जांच का फंदा'

राम गोपाल यादव

Highlights राम गोपाल यादव ने भाजपा पर विरोधियों को डराने का आरोप लगायाकहा- चुनाव से पहले विपक्ष के हर नेता को डराया जाएगाकहा- भाजपा को लगता है जांच एजेंसियों से डराकर काम बन जाएगा

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विरोधियों को जेल में डालकर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचेगा जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग द्वारा जांच नहीं की जा रही होगी।

राम गोपाल यादव ने यह टिप्पणी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए की। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रूप से ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले की जांच के तहत मंगलवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से दो सत्रों में करीब पांच घंटे पूछताछ की थी। यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इन्हें बेचने के बदले लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।

राम गोपाल यादव ने सैफई में होली के अवसर पर संवाददाताओं से भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा, "वे (भाजपा) सोचते हैं कि लोगों को जेल में डालकर, उन्हें आतंकित करके, उन्हें दबाव में लाया जा सकता है।" सपा महासचिव ने कहा, "इन्होंने (भाजपा ने) इतिहास से कुछ सीखा ही नहीं है, न वह सीखना चाहते हैं । जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपक्ष के सब नेताओं को जेल मे डाल दिया था, उसके बाद सभी उप चुनाव और आम चुनाव में उनकी पार्टी हार गई थी।"

किसी का नाम लिए बिना राम गोपाल यादव ने कहा कि हर कोई उस व्यक्ति के इतिहास को जानता है जिसके नेतृत्व में इस तरह की कार्रवाई उत्तर प्रदेश में की जा रही है। इससे पहले दिन में, राम गोपाल यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की 'समाधि' पर गए थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा कि कोलकाता में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें आर्थिक राजनीतिक समाजिक तमाम तरह के प्रस्ताव पारित किये जायेंगे और पार्टी की दिशा स्पष्ट हो जाएगी। 

(इनपुट - एजेंसी)
 

Web Title: SP leader Ram Gopal Yadav Before election ED will investigate against every leader of the opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे