गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन लीक कांड में बर्खास्त हुए डॉक्टर कफील खान को सपा ने दिया एमएलसी का टिकट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 15, 2022 10:22 PM2022-03-15T22:22:57+5:302022-03-15T22:27:44+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से डॉक्टर कफील खान ने मंगलवार को मुलाकात की थी। कफील ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन हादसे पर लिखी किताब भेंट की थी। उसी समय से यह चर्चा हो रही थी कि सपा कफील खान को एमएलसी चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है।

SP gave MLC ticket to Dr Kafeel Khan, who was sacked in Gorakhpur BRD Medical College oxygen leak case | गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन लीक कांड में बर्खास्त हुए डॉक्टर कफील खान को सपा ने दिया एमएलसी का टिकट

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन लीक कांड में बर्खास्त हुए डॉक्टर कफील खान को सपा ने दिया एमएलसी का टिकट

Highlightsडॉक्टर कफील खान साल 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन लीक कांड में बर्खास्त हुए थेडॉक्टर कफील खान पर एएमयू में सीएए प्रदर्शन में कथित भड़काऊ भाषण देने के लिए एनएसए भी लगा थासमाजवादी पार्टी ने कफील खान को देवरिया-कुशीनगर सीट से एसएलसी प्रत्याशी बनाया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार से तिलमिलाये समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव में देवरिया-कुशीनगर सीट से डॉक्टर कफील खान को सपा का उम्मीदवार बना दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में साल 2017 में हुए कथित ऑक्सीजन लीक कांड में फंसने के बाद जेल काटने वाले डॉक्टर कफील खान को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

उसके बाद डॉक्टर कफील खान सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी सरकार द्वारा एनएसए में निरूद्ध रहे हैं। यूपी सरकार ने जब एनएसए की अवधि बढ़ाने को इलाहााद हाईकोर्ट में अपील की तो कोर्ट ने गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए कफील खान को अविलंब रिहा करने का आदेश दिया था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से डॉक्टर कफील खान ने मंगलवार को मुलाकात की थी। कफील ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन हादसे पर लिखी किताब भेंट की थी। उसी समय से यह चर्चा हो रही थी कि सपा कफील खान को एमएलसी चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है।

विधान परिषद चुनाव में सपा सभी 36 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं। जिनमें से 33 सीट पर सपा का कब्जा रहा है। उनमें से सात सपा से किनारा करके भाजपा में जा चुके हैं।

हालांकि सपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर सभी 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी है लेकिन खबरों के मुताबिक फैजाबाद- अंबेडकर नगर सीट से हीरालाल यादव, लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनील सिंह साजन, मथुरा-एटा-कासगंज सीट से उदयवीर सिंह, बस्ती-गोरखपुर सीट से संतोष यादव सनी, बाराबंकी सीट से राजेश यादव, बलिया सीट से अरविंद गिरी को मैदान में उतार सकती है।

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी।

Web Title: SP gave MLC ticket to Dr Kafeel Khan, who was sacked in Gorakhpur BRD Medical College oxygen leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे